Saturday, July 27, 2024 at 8:19 AM

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ Share Market की क्लोजिंग हुई

आज Share Market में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 114.92 अंक की तेजी के साथ 59106.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ।  निफ्टी 38.20 अंक की तेजी के साथ 17398.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

 आज बीएसई में कुल 3,759 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,775 शेयर तेजी के साथ और 856 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 128 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया।आज 506 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 151 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 17 पैसे की कमजोरी के साथ 82.33 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 84 रुपये की तेजी के साथ 2,431.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।कोल इंडिया का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 220.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।बजाज ऑटो का शेयर करीब 109 रुपये की तेजी के साथ 3,993.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ

आईटीसी का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 378.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।इनफोसिस का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 1,410.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Check Also

बड़ी राहत, बैंक-बिल्डरों की ओर से घर खरीदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर के उन मकान खरीदारों को बड़ी राहत दी है जिन्हें अब …