Thursday, June 1, 2023 at 8:27 AM

टाइगर श्राफ ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ की टीजर, फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ अपने दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं। फिल्म गणपत में अपने एक्शन से धमाल मचाने वाले हैं। हाल ही में टाइगर ने अपकमिंग फिल्म गणपत का टीजर रिजील किया है।

जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ऐसी एक दुनिया जहां आतंक का है राज, वहां गणपत आ रहा है बनके अपने लोगों की आवाज शानदार एंटरटेनर 20th अक्टूबर 2023 को रिलीज कर रहा है। इस दशहरे सिनेमाघरों में करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ”

टीजर में टाइगर एक्शन करते दिख रहे हैं। जिसे देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिंड हो गए हैं।  फैंस ना तो सिर्फ फिल्म बल्कि टाइगर की बॉडी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- “फाइनली हमारा इंतजार खत्म हुआ।” दूसरे यूजर ने लिखा- “बाप रे रोंगटे खड़ें हो गए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- “ये तो बवाल है।”

Check Also

तो इस शख्स के सामने घर में कभी शॉर्ट्स नहीं पहनती ईशा-अहाना, मां हेमा मालिनी ने बताई वजह

 धर्मेंद्र की बॉलीवुड में क्या अहमियत है. इसको हर सिनेमा प्रेमी अच्छे से जानता है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *