Tuesday, December 5, 2023 at 7:27 AM

मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाने वाले Salman Khan का फिर टूट गया ये सपना !

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म  किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में है. फिल्मों के अलावा एक्टर बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाते है.

इस बीच एक इंटरव्यू में दबंग खान ने बताया कि वो खुद का बच्चा चाहते थे. चलिए आपको बताते है पूरी बात.सलमान खान ने शो आप की अदालत में कई सारे टॉपिक पर बात की. इसमें उन्होंने बच्चे की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए कहा, अभी क्या बोलू वो तो प्लान था.

प्लान था बहू का नहीं था, बच्चे के था. लेकिन अब वो कानून के हिसाब से वो तो हिंदुस्तान में नहीं हो सकता. तो अब देखेंगे क्या करें. एक्टर ने फिल्म निर्माता करण जौहर के दो बच्चों के पिता होने पर भी रिएक्ट किया. इसपर सलमान ने कहा, वही मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन वो कानून शायद बदल गया है. तो अब देखेंगे.

 

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …