Friday, November 22, 2024 at 12:58 AM

भारी बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले आई ये बड़ी मुसीबत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। दो मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है और यहां जीतने वाली टीम ट्रॉफी भी अपने नाम कर लेगी।

इसके बाद एक बार फिर 10.30 बजे पिच का मुआयना किया गया जिसके बाद टॉस 11.30 बजे और मैच दोपहर 12 बजे शुरू होने का फैसला लिया गया। वहीं ओवर घटाकर 78 कर दिए गए हैं।

बारिश रूक चुकी है लेकिन अंपायरों का कहना है कि 30 गज का सर्कल और गेंदबाजों का रनअप मुख्य मसला है।

बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किए गए अपडेट में बताया गया कि तीनों ही खिलाड़ी कानपुर टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और मैच में उतरने के लिए फिट नहीं हैं।

भारत : शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रचिम रवींद्रन, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, विल सोमरविले

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …