Wednesday, January 22, 2025 at 4:20 PM

विवियन डीसेना की सरप्राइज पार्टी में पहुंचे बिग बॉस 18 के ये सितारे, देखिए इन साइड तस्वीरें

विवियन ने बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद सरप्राइज पार्टी दी है। इस पार्टी में चाहत पांडे, ईडन रोज, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, सारा अरफीन खान समेत कई सितारे पहुंचे। कई ने विवियन की हार और करणवीर मेहरा की जीत को लेकर बात की है।आइए आपको दिखाते हैं पार्टी की इनसाइड तस्वीरें।

विवियन ने सारा अरफीन खान के साथ ली तस्वीरें
विवियन डीसेना ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सरप्राइज पार्टी दी है। इस पार्टी में सारा और अरफीन खान भी पहुंचे। विवियन और उनकी पत्नी नूरान ने विवियन के साथ तस्वीर शेयर की है।

चाहत पांडे को भी बुलाया
चाहत पांडे को भी विवियन डीसेना ने अपनी पार्टी में बुलाया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे नूरान की बहुत अच्छी दोस्त हैं और विवियन से ज्यादा वे नूरान के लिए पार्टी में आई हैं।

स्नेहल दीक्षित मेहरा भी पहुंची
विवियन डीसेना की पार्टी में स्नेहल दीक्षित पहुंची। इस पार्टी में स्नेहल ने विवियन और करणवीर मेहरा दोनों को टॉप 2 में पहुंचने की बधाई दी है। इस पार्टी में विशाल पांडे भी पहुंचे, विशाल को बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था।

ईडन रोज और हेमा शर्मा भी पहुंची
ईडन रोज और हेमा शर्मा ने भी इस पार्टी में चार चांद लगाए। दोनों ने विवियन को उनकी पार्टी और करण को जीत की शुभकामनाएं दी। वहीं, पेड मीडिया जैसी किसी भी बात को लेकर दोनों ने मना किया।

विवियन ने कही ये बात
बिग बॉस 18 को करण वीर मेहरा के रूप में अपना विजेता मिल गया है। इस शो में विवियन पहले रनरअप रहे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपने आप को फैंस का विजेता बताया। वहीं, करण को बिग बॉस का विजेता बताया था।

Check Also

सैफ अली खान पर हमले से लेकर जांच के लिए टीमें गठित होने तक, जानें मामले में अब तक क्या-क्या हुआ

सैफ अली खान के मुंबई बांद्रा के घर में एक चोर ने उन पर चाकू …