Thursday, December 5, 2024 at 7:25 PM

मथुरा रिफाइनरी में हुआ इतनी तेज धमाका, दूर-दूर तक सुनी गूंज; 10 अधिकारी-कर्मचारी झुलसे

मथुरा:  मथुरा के टाउनशिप रिफाइनरी में मंगलवार को एवीयू (एटमॉस्फियरिक वैक्यूम) यूनिट प्लांट में तेज धमाके के साथ आग लग गई। इसकी चपेट में आकर दो प्रोडक्शन मैनेजर समेत दस लोग बुरी तरह से झुलस गए। इनमें से छह लोगों को दिल्ली रेफर किया गया है। हादसे से बाद आनन फानन अधिकारियों ने उधर ही दौड़ लगाई। देर रात तक डीएम एवं एसएसपी मौके पर थे और पूरे मामले की जांच की बात कही जा रही थी।

मंगलवार की देर शाम रिफाइनरी के एवीयू प्लांट में मरम्मत के बाद टेस्टिंग का कार्य चल रहा था। दरअसल प्लांट चालीस दिन से बंद था और अब उसकी फाइनल टेस्टिंग की जा रही थी। तभी अचानक फर्निश लाइन गर्म होने के बाद तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गई। इसके चलते प्लांट में आग लग गई। इससे इसके आसपास काम कर रहे दो प्रोडक्शन मैनेजर राजीव एवं समीर श्रीवास्तव समेत दस लोग झुलए गए। रिफाइनरी में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन रिफाइनरी की दमकल मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई। उन्होंने प्लांट के अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। इधर, रिफाइनरी की एंबुलेंस सभी को लेकर रिफाइनरी नगर अस्पताल पहुंची।

प्लांट में कोयला निवासी हरिशंकर पुत्र दाऊदयाल, अजय शर्मा, रिफाइनरी नगर निवासी इरफान, अजय, सत्यभान पुत्र गंगाराम, गायत्री नगर निवासी मूलचंद, बेरी निवासी भोलू उर्फ सूखा आदि गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें रिफाइनरी नगर अस्पताल से सिटी हॉस्पिटल रेफर हुए हरिशंकर, इरफान, अजय शर्मा, राजीव कुमार, अजय, को प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के लिए रेफर कर दिया।

रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने बताया कि रिफाइनरी में पिछले 40 दिन से शटडाउन का कार्य चल रहा था। मंगलवार को एवीयू प्लांट की मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद टेस्टिंग की जा रही थी। तभी अचानक फर्निश लाइन गर्म होकर फट गई। इसमें झुलसे सभी लोगों को उपचार के लिए रिफाइनरी नगर अस्पताल, सिटी हॉस्पिटल और दिल्ली मेट्रो के लिए रेफर कर दिया है।

Check Also

मुजफ्फरनगर में टीम की गाड़ी पर पथराव, अफसरों से अभद्रता, पूर्व विधायक शाहनवाज राना गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। …