इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का शनिवार को एलान हो गया। शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में श्रेयस अय्यर की अनदेखी हुई है जबकि करुण नायर को मौका मिला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने इस पर बात की। उन्होंने बताया कि श्रेयस के लिए कोई जगह नहीं है।

श्रेयस की अनदेखी पर क्या बोले अगरकर?
जब अगरकर से श्रेयस अय्यर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘श्रेयस ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने प्रभावित किया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए अभी कोई जगह नहीं है।’ फिलहाल श्रेयस आईपीएल में खेल रहे हैं और पंजाब किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

करुण ने भारत के लिए 62 की औसत से रन बनाए
करुण की वापसी क्रिकेट में सबसे जबरदस्त वापसी में से एक है। भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में उन्होंने 62.33 की औसत से 374 रन बनाए थे। इसमें एक तिहरा शतक शामिल है। इस दौरान सात पारियों में उनका स्कोर- 4, 13, 303*, 26, 0, 23 और 5 रन का रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में करुण ने 49.16 की शानदार औसत से 8211 रन बनाए हैं। इनमें 23 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। तिहरे शतक के बावजूद उन्हें दरकिनार कर दिया गया। वह 2018 इंग्लैंड दौरे की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें उस सीरीज में कभी खेलने का मौका नहीं मिला। वह पिछली बार फरवरी 2017 में भारत के लिए खेले थे। भारत का तब टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से धर्मशाला में सामना हुआ था। यानी अगर करुण को खेलने का मौका मिलता है तो यह आठ साल बाद होगा जब वह लाल गेंद के प्रारूप में भारत के लिए कोई मुकाबला खेलेंगे, लेकिन वापसी उनकी सात साल बाद हुई है।