Thursday, January 16, 2025 at 1:30 AM

न हवा है न पानी, डीजल-पेट्रोल मापने के लिए मांगने पर नहीं मिलते मापक यंत्र

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ता सुविधाओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। पंपों पर निशुल्क मिलने वाली सुविधाओं में हवा मशीन और पेयजल के वॉटर कूलर नदारद हैं, शौचालय गंदे और बंद हैं। महिलाओं के लिए अलग से शौचालय नहीं है। पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें बताने वाले डिस्प्ले बोर्ड तक धुंधले हैं। पेट्रोल का घनत्व बताने वाले डिजिटल बोर्ड भी बदरंग है। वहीं, किसी उपभोक्ता को अगर मापकर पेट्रोल चाहिए तो उसको मापक यंत्र उपलब्ध नहीं कराया जाता है। जिससे घटतौली की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। पेट्रोल पंप संचालकों की मनमानी से उपभोक्ता उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं।

जिले में 210 पेट्रोल पंप हैं, लेकिन अधिकांश पंपों पर उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाएं पूरी तरह से नदारद हैं। इस दिशा में पेट्रोल पंप संचालक गंभीरता से सकारात्मक कदम नहीं उठा रहे हैं। मानकों के मुताबिक पेट्रोल पंप पर वाहन को मुफ्त में हवा भरवाने की सुविधा उपभोक्ता को दी जाती है, लेकिन यह पूरी तरह से बंद हैं। तमाम पेट्रोल पंपों पर तो कंप्रेशर और हवा भरवाने के उपकरण तक नहीं हैं। यही नहीं अधिकांश पंपों के ठीक बाहर पंक्चर लगाने वाले बैठते हैं, जो हवा भरने के दस रुपये लेते हैं। पंपों पर न तो पीने का पानी मिलता है और न ही शौचालय हैं। साथ ही जहां शौचालय बने हैं, उनमें गंदगी की भरमार है।

पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा। जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हैं वहां व्यवस्थाओं को ठीक कराया जाएगा। जिले में कुल 210 पेट्रोल पंप हैं।

समय : दोपहर 12:25, स्थान तालनागरी
तालनगरी स्थित एक पेट्रोल पंप पर अमर उजाला की टीम ने पहुंच कर पेट्रोल मापने के लिए मापक यंत्र मांगा तो पंप कर्मचारी ने मना कर दिया। इसके अलावा यहां पेयतल व्यवस्था नहीं दिखी। फ्री हवा भी पंप से नदारद मिली। यहां अग्निशमन यंत्र भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं थे।

Check Also

सड़क किनारे खड़े बच्चों पर पलटा गन्ने से भरा ट्रक, तीन के मरने की खबर

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। धौरहरा-सिसैया मार्ग पर …