Thursday, June 1, 2023 at 6:40 AM

70 साल की उम्र में थिएटर आर्टिस्ट जावेद खान अमरोही का लंग फेलियर से हुआ निधन

बॉलीवुड एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट जावेद खान अमरोही का 70 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है, बता दे जावेद लम्बे समय से बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। एक्टर की डेथ की वजह लंग फेलियर बताई जा रही है।

 फिल्ममेकर रमेश तलवार ने जावेद खान के निधन की पुष्टि की है उन्होंने बताया जावेद लम्बे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे लंग फेलियर के चलते उन्होंने 14 फरवरी को आखिरी सांस ली।

जावेद खान के निधन पर बॉलीवुड के सितारे पूनम ढिल्लों ने शोक जाहिर कर उन्हें याद कर लिखा है- वह मेरे नूरी के को-एक्टर थे.एक सज्जन पुरुष, उनके निधन से दुखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे” साथ ही गदर एक्ट्रेस अमीशा पटेल ने भी एक्टर निधन की मौत पर दुख जाहिर करते हुए एक सुपर एक्टर लिखकर आत्मा की शांति की दुआएं कीं।

 

Check Also

कृति सैनन सिंगर सचेत परंपरा के साथ पंचवटी कालाराम मंदिर पहुंची, किये माता सीता के दर्शन

‘आदिपुरुष’ रामायण पर आधारित है. फिल्म में कृति सैनन सीता के किरदार में नजर आएंगी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *