Wednesday, January 15, 2025 at 8:05 PM

चौथी बेटी के जन्म पर मनाया ऐसा जश्न, देखता रह गया पूरा शहर; भव्य हुआ लाडली का स्वागत

जौनपुर:  जौनपुर जिले के नगर क्षेत्र के एक शिक्षक ने अपनी चौथी बेटी की पैदाइश पर जश्न मनाकर मिसाल पेश की। जैसे दुल्हन को विदा कराकर घर लाया जाता है, उसी तरह वह बेटी को अस्पताल से घर लेकर आए। उनके इस अंदाज की सराहना हो रही है।

मुंगराबादशाहपुर के शिक्षक आशुतोष त्रिपाठी को तीन पुत्रियां प्रतिष्ठा (16), संस्कृति (14), समृद्धि (10) हैं। बुधवार को एक निजी अस्पताल में चौथी पुत्री पैदा हुई तो परिजनों में मायूसी छा गई लेकिन आशुतोष त्रिपाठी अस्पताल में ही खुशियां मनाने लगे। अस्पतालकर्मियों और परिजनों में मिष्ठान बांटा। बुधवार को जब बिटिया को घर लाने का वक्त आया तो उन्होंने अपनी कार और घर को दुल्हन की तरह सजाया। अस्पताल परिसर को भी सजाया गया।

ढोल-नगाड़ों के साथ शाही अंदाज में अस्पताल से बेटी को घर लाए। घर की चौखट पर पहुंचते ही तीनों बहनें प्रतिष्ठा, संस्कृति और समृद्धि ने चौथी बहन (अम्मू) सौभाग्या का नाच गाने और सोहर गीतों से स्वागत किया।

चौथी पुत्री का स्वागत शायद ही कभी ऐसे हुआ हो। त्रिपाठी ने कहा कि समाज में संदेश देना चाहता हूं कि लड़का-लड़की में फर्क नहीं है।

Check Also

सड़क किनारे खड़े बच्चों पर पलटा गन्ने से भरा ट्रक, तीन के मरने की खबर

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। धौरहरा-सिसैया मार्ग पर …