Thursday, April 25, 2024 at 9:07 PM

हरे निशान पर आज कारोबार करता दिखा शेयर बाजार, सेंसेक्स में दिखा 190 अंक का उछाल

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज भी कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। शेयर बाजार की बात करें तो इसमें अस्थिरता देखी जा रही है। इसी बीच, लॉजिस्टिक्‍स कंपनी Delhivery का IPO भी आज से बोली लगाने के लिए खुल रहा है।

भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन थोड़ी देर के कारोबार के बाद ही बाजार पर मंदड़िये हावी हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गोता लगाकर लाल निशान में पहुंच गए।

इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 190.34 अंक बढ़कर 54,555.19 पर पहुंच गया। इसी तरह शुरुआती सौदों में एनएसई निफ्टी 65.55 अंक उछलकर 16,305.60 पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एचडीएफसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी हुई।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 180.06 अंक की मजबूती के साथ 54,544.91 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 233.70 अंक की मजबूती के साथ 54,598.55 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स गोता लगाकर लाल निशान में पहुंच गया।

Check Also

आईटी सेवा प्रदाता विप्रो का मुनाफा सालाना आधार पर 8% घटकर ₹2835 करोड़ हुआ, राजस्व भी घटा

आईटी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही यानी मार्च 2024 …