Sunday, April 2, 2023 at 6:13 PM

फिल्म ‘खिचड़ी 2’ की शूटिंग आख़िरकार हुई पूरी, कृति कुल्हारी निभाएंगी ये भूमिका

कीर्ति कुल्हारी ने एक्टिंग की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘खिचड़ी’ से की थी। 13 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल ‘खिचड़ी 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसमें कृति कुल्हारी परमिंदर की भूमिका में नजर आएंगी।

कीर्ति कुल्हारी कहती हैं- ‘खिचड़ी 2′ से जुड़ना मेरे लिए घर वापसी जैसा है। यह फिल्म पहले से भी ज्यादा मनोरंजक, स्वादिष्ट और मसालेदार होगी।’ ये सीरिलय 14 अप्रैल 2018 तक चला। इस सीरियल की लोकप्रियता को देखते हुए इसके निर्माता जे डी मजेडीया ने ‘खिचड़ी’ नाम से फिल्म बनाई जो 1 अक्टूबर 2010 को रिलीज हुई थी।

सीरियल के मुकाबले फिल्म उतनी सफल नहीं रही। कीर्ति कुल्हारी ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 13 साल बाद अब इस फिल्म का सीक्वल ‘खिचड़ी 2’ बनने जा रहा है जिसमें कीर्ति कुल्हारी एक बार फिर परमिंदर की भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म ‘खिचड़ी’ के बाद कीर्ति कुल्हारी 2011 में फिल्म ‘शैतान’ में नजर आई थी। फिल्म में कीर्ति कुल्हारी के अलावा राजकुमार राव, राजीव खंडेलवाल, कल्कि केकलां, गुलशन देवैया, शिव पंडित, नील भूपलम, रजित कपूर और पवन मल्होत्रा की मुख्य भूमिकाएं थी।

Check Also

कंगना रनौत ने करण जौहर पर प्रियंका को बैन करने का आरोप लगाया, करण ने कहा-“मुंह बंद रखना एक कला है”

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *