Friday, November 22, 2024 at 2:52 AM

एप्पल के आईफोन 14 प्रो मॉडल की मांग में आई बड़ी गिरावट, बताई जा रही ये वजह

एप्पल के आईफोन 14 प्रो मॉडल की मांग हैंडसेट के उत्पादन की क्षमता से अधिक हो गई है। निवेशकों के लिए एक नोट में निवेश बैंक यूबीएस के विश्लेषक डेविड वोग्ट ने आईफोन की उपलब्धता को ट्रैक करने वाली जानकारी का उपयोग करके एप्पल प्रो के स्मार्टफोन की प्रो रेंज के लिए प्रतीक्षा समय की जांच की है।

यूएस में आईफोन14 प्रो और आईफोन14 प्रो मैक्स का वेटिंग टाइम पांच से 25 दिनों तक बढ़ गया है। यूबीएस ने चीन में मौजूदा लॉकडाउन से पहले डेटा एकत्र किया था, जिससे उत्पादन प्रभावित हो सकता था।

एप्पल आपूर्ति सीरीज को चीन में फॉक्सकॉन कारखाने के श्रमिकों के ताजा कोविड-19 मामलों से घबराहट के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा।यह घटनाक्रम आने वाले महीनों में एप्पल के प्रमुख उपकरणों के उत्पादन को धीमा कर सकता है। प्रसिद्ध एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कू ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि वैश्विक आई फोन उत्पादन क्षमता का 10 प्रतिशत से अधिक प्रभावित है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …