Saturday, November 23, 2024 at 1:34 PM

आंदोलन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, मची भगदड़

प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया गया। पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ रहे छात्रों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई। फोर्स ने छात्रों को काफी दूर तक खदेड़कर तितर बितर कर दिया।

पुलिस और पीएसी के जवानों ने आयोग के सामने बैठे छात्रों को हटाने का प्रयास किया। विरोध के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया। इससे भगदड़ मच गई।आयोग के चारों तरफ पुलिस का पहरा लगा हुआ है। प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है और नारेबाजी की जा रही है।

Check Also

प्रयागराज महाकुंभ के लिए आवंटित की गईं बरेली रीजन की 430 रोडवेज बसें, संचालन की तैयारियां शुरू

बरेली:जनवरी और फरवरी में आयोजित होने वाले प्रयागराज महाकुंभ के लिए बरेली रीजन की 430 …