Thursday, April 25, 2024 at 10:35 AM

कभी सबसे महंगे Umpires में शुमार था पाकिस्तान के इस अंपायर का नाम आज जूते-कपड़े बेचने पर हुए मजबूर

पाकिस्तान के एक अंपायर एक समय इंटरनेशनल मैचों में कई बार दिखता था. उसने कई बड़े-बड़े मैचों में अंपायरिंग की लेकिन आज नौबत ऐसी है कि इस अंपायर को अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए दुकान चलानी पड़ रही है.एक दौर था जब इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तानी अंपायरों अलीम दार और असद रऊफ़ की तूती बोलती थी.

अलीम दार आज भी Elite Panel of ICC Umpires में शामिल हैं, लेकिन असद रऊफ़ आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं, ये कोई नहीं जनता. असद रऊफ़ को अंपायरिंग छोड़े क़रीब 10 साल बीत चुके हैं. इन 10 सालों में असद की ज़िंदगी ‘अर्श से फ़र्श’ पर पहुंच चुकी है. Source: indiatoday

साल 2013 के आईपीएल (IPL) में हुई स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में असद रऊफ़ (Asad Rauf) का नाम भी शामिल था. इस दौरान मुंबई पुलिस की चार्जशीट में उनका नाम ‘वांटेड’ लोगों की सूची में शामिल था. ये पहला मौका था जब ‘एलिट पैनल’ में शामिल किसी अंपायर का नाम फ़िक्सिंग में सामने आया था. असद को बीसीसीआई ने 2016 में बैन कर दिया गया था क्योंकि वह भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए थे. उनका नाम आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में आया था.

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …