Saturday, October 5, 2024 at 2:45 PM

आखिरी सत्र में गुलजार हुआ बाजार; सेंसेक्स 1500 अंक चढ़ा, निफ्टी 25300 के करीब पहुंचा

घरेलू बाजार में वैश्विक निवेश बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को झूम उठा। आखिरी सत्र में बाजार में मजबूत बढ़ दिखी। 2 बजकर 54 मिनट पर सेंसेक्स 1,236.04 (1.51%) अंक उछलकर 82,772.87 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 369.50 (1.48%) अंक चढ़कर 25,287.95 पर पहुंच गया। बाजार में यह मजबूती एचडीएफसी बैंक और एयरटेल के शेयरों में मजबूती से आई।

गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5.14 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 465.9 लाख करोड़ रुपये हो गया। अमेरिका में जारी हालिया महंगाई के आंकड़ों में स्थिरता दिखी है। सीएमई फेडवॉच के अनुसार, इससे 18 सितंबर को फेड की ओर से दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना 66% से बढ़कर 85% हो गई, जबकि 50-बीपीएस की बड़ी कटौती की संभावना 34% से घटकर 15% रह गई।

आईटी कंपनियां, जो अपने राजस्व का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से प्राप्त करती हैं, में गुरुवार को 1% की वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त, निफ्टी बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवाएँ, स्वास्थ्य सेवा और तेल एवं गैस क्षेत्रों में भी 1% से अधिक की वृद्धि देखी गई।

भारती एयरटेल , रिलायंस इंडस्ट्रीज , एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस ने मिलकर सेंसेक्स की तेजी में करीब 500 अंक जोड़े। एलएंडटी, एमएंडएम, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई ने भी इंडेक्स की बढ़त में अहम योगदान दिया। अगस्त में अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों में नरमी आने के बाद वैश्विक स्तर पर शेयरों में तेजी के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.57 प्रतिशत या 141.20 अंकों की बढ़त के साथ 25,059.65 अंकों पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.5 प्रतिशत या 407 अंकों की बढ़त के साथ 81,930.18 अंकों पर पहुंच गया।

Check Also

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ढाई साल में पहली बार घटाईं ब्याज दरें; पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर दिखेगा असर

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में 50 बेसिस अंकों …