Friday, November 22, 2024 at 11:30 PM

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली लौटी। शुक्रवार को आधा कारोबारी सत्र बीते के बाद बाजार में खरीदार लौटे। इसके बाद सुबह से जिस सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान पर कारोबार हो रहा था वे मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए।

शुक्रवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 599.34 (0.82%) अंकों की बढ़त के साथ 73,088.33 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का बेंचमार्क सूचकांक एनएसई निफ्टी शुक्रवार को 151.16 (0.69%) अंक मजबूत होकर 22,147.00 के पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

शुक्रवार को शुरुआती सत्र के दौरान बाजार पर पश्चिम एशिया में बढ़ रहे तनाव का असर दिख रहा था। हालांकि, आधे दिन के कारोबार के बाद बाजार में मजबूती लौटी और बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे।शुरुआती कमजोरी के बाद रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 4 पैसे संभलकर 83.48 रुपये पर बंद हुआ।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …