Friday, September 20, 2024 at 3:46 AM

भारत और न्यूजीलैंड के मैच पर दिखा कोरोना के नए वेरिएंट का असर, इस स्टेडियम में 25% दर्शकों की होगी एंट्री

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 से 7 दिसंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने  मैच में दर्शकों की अधिकतम सीमा तय कर दी है. वानखेड़े स्टेडियम में केवल 25% दर्शक क्षमता के लिए एक आदेश जारी किया है.

वानखेड़े स्टेडियम के क्षमता 33,000 दर्शकों की है. यानी अब केवल 8,250 दर्शक ही दूसरे टेस्ट मैच को स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे. महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना के मामलों में अब गिरावट देखने को मिल रही है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पीए और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन मिलिंद नार्वेकर ने कहा है, ‘दक्षिण अफ्रीका में मिले नए कोराना वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार भीड़भाड़ वाले आयोजनों में बहुत सतर्कता बरत रही है. फिर भी मुंबई टेस्ट में 25% दर्शकों की अनुमति देने के लिए हम सरकार के आभारी हैं.’

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …