Monday, November 25, 2024 at 9:04 PM

खासी मशक्कत से तीन हफ्ते बाद पकड़ में आया मगरमच्छ, बेतवा व यमुना नदी के संगम में छोड़ा जाएगा

हमीरपुर:  हमीरपुर जिले में सुमेरपुर विकासखंड के पौथिया गांव में तीन सप्ताह से भय का कारण बने मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। चारागाह के समीप स्थित तालाब का पानी निकलवाने के बाद दिखाई दिए मगरमच्छ को पकड़ने में टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। करीब तीन हफ्ते पूर्व पौथिया गांव में बेतवा नदी किनारे चारागाह के निकट स्थित तालाब में कहीं से मगरमच्छ आ गया था।

उसे सोमवार को टीम ने पकड़ लिया। वन दरोगा जेपी सिंह ने बताया कि इसे बेतवा व यमुना नदी के संगम में छोड़ा जाएगा। मगरमच्छ पकड़ने के लिए महोबा से भी टीम बुलाई गई। टीम में जगदीश मौर्य, प्रमोद रैकवार आदि रहे।

Check Also

गंगा-गोमती एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कोच, पढ़ें रूट चार्ट और सब कुछ

लखनऊ: यूपी के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर रेलवे प्रशासन ने 18 ट्रेनों …