Sunday, September 8, 2024 at 6:24 AM

3000 लोगों से 50 करोड़ की ठगी, वाराणसी सहित इस जिले से संचालित हो रही थी कंपनी, 8 के खिलाफ FIR

वाराणसी में एक प्राइवेट कंपनी खोलकर लोगों से करोड़ों की ठगी की गई है। क्रिप्टोकरेंसी की कंपनी ने जिले में लगभग 3000 लोगों को 50 करोड़ का चूना लगाया है। कंपनी ने पहले इन लोगों से डिजिटल करेंसी की खरीदारी करवाई। बाद में करेंसी में घाटा दिखाकर कंपनी को बंद कर दिया।

भुक्तभोगियों ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम प्रभारी से की है। प्रार्थना पत्र के अनुसार, राजू कुमार पुत्र सन्तोष कुमार गोंड निवासी जलालपुर, कमालपुर (चन्दौली), आशुतोष कुमार पुत्र काशी प्रसाद और अर्जुन पटेल पुत्र रामबाबू पटेल निवासी रामपुर, सगरा, रामनगर (वाराणसी) हर्ष गुप्ता पुत्र दीपक चन्द्र गुप्ता निवासी सुल्तानपुर, रामनगर, (वाराणसी) एवं अंशु सिंह पटेल पुत्र सोती सिंह निवासी पटनवा, जीवनाथपुर (चन्दौली) ठगी के शिकार हुए हैं।

पत्र के अनुसार, कम्पनी BUSD GLOBAL में अपना व अन्य कई लोगों (तीन हजार लोगों) का कई करोड़ों रुपया नगद व आनलाइन निवेश किया व करवाया था। इस फर्जीवाड़ा में शामिल कई लोग का शामिल है। इन सभी लोगों को प्रार्थीगणों ने करोड़ों रुपया नकद व ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन के रुप में दिया, जिसमें 1.5 करोड़ रुपया आनलाईन जिसका डिटेल लगा है।

लगभग 15 करोड़ रुपये नगद नवनीत सिंह को दिया गया है तथा अन्य बाकी ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन की जानकारी निकाली जा रही है। ज्यादातर रुपया प्रार्थीगणों से दबाव बनाकर नकद लिया गया व कहा गया कि आप हम लोगों पर विश्वास करके लोगों से पैसा लगवाइए, क्योंकि हम सभी लोग यहीं के मूल निवासी हैं तथा हम लोग आपको पैसा तीन गुना करके 600 दिन में वापस दे देंगे।

Check Also

एक के बाद एक आती गईं लाशें…लग गया ढेर, चीखों से सहमा रहा सैमरा

आगरा:  हाथरस में जनरथ बस ने मैक्स पिकअप में टक्कर मार दी। इस हादसे में …