Sunday, April 2, 2023 at 5:00 PM

Chardham Yatra: यात्राकाल में तीज-त्योहार व विशेष आयोजनों पर मंदिर का होगा भव्य श्रृंगार

25 अप्रैल से शुरू हो रही बाबा केदार की यात्रा के लिए कैदारनाथ मंदिर को 30 क्विंटल से अधिक फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी बिजली की लड़ियों से सजाया जाएगा। मंदिर के तीनों द्वारों के साथ ही चारों तरफ फूलों से श्रृंगार होगा।

भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में ग्याहरवें केदारनाथ मंदिर की सजावट के लिए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने नई योजना बनाई है। मंदिर के कपाट खुलने के दौरान 30 क्विंटल से अधिक गेंदा व अन्य फूलों से सजाया जाएगा।

खास बात यह है कि इस वर्ष मंदिर के सामने के द्वार को ही नहीं बल्कि दक्षिण व पश्चिम द्वार के साथ ही पीछे के हिस्से को भी फूल-मालाओं से सजाया जाएगा। समिति के अनुसार कम से कम एक माह के अंतराल में मंदिर की साज-सज्जा की जाएगी।

बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ मंदिर कपाट खुलने से लेकर कपाट बंद होने तक फूल-मालाओं से सजा रहे, इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

Check Also

उत्तराखंड: 16 घंटे बंद रही गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज भी प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *