वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के ऑलराउंड खेल के आगे वेस्ट इंडीज की एक ना चली. टीम इंडिया को 6 विकेट से बड़ी जीत मिली, जिसके साथ ही उसने 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली.
भारत की इस जीत में सभी खिलाड़ियों को योगदान रहा. भारतीय स्पिनर्स ने गेंद से अपना योगदान दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी.
सूर्यकुमार यादव अब पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे की पहली 5 पारियों में से सभी में 30 प्लस का स्कोर किया है. अपने वनडे करियर में खेली अब तक 5 पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 31*, 53,40, 39 और 34* रन बनाए हैं. यानी, उनके नाम अब तक एक अर्धशतक दर्ज है.
वनडे क्रिकेट के इतिहास में इस रिकॉर्ड को बनाने वाले सूर्यकुमार यादव दुनिया के 5वें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के जो रूट, पाकिस्तान के फखर जमा, नीदरलैंड्स के रियान डस काटे और ऑस्ट्रेलिया के टॉम कूपर शामिल हैं.