Friday, September 20, 2024 at 6:26 AM

स्पिनर आर अश्विन ने फैंस को दी बुरी खबर कहा- “618 टेस्ट विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाऊंगा”

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-3 में जगह बना ली है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने कुल छह विकेट लिए और 80वें टेस्ट में 417 विकेट का आंकड़ा पार कर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया।

। इन सब के बीच अश्विन का एक पुराना बयान फिर से चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 618 टेस्ट विकेट लेते ही वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

भारत की ओर से अनिल कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं और उनसे आगे इस लिस्ट में और कोई नहीं है। 2017 में गल्फ न्यूज से अश्विन ने कहा था, ‘मैं अनिल कुंबले का बड़ा फैन हूं और उन्होंने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं और अगर मैं 618 टेस्ट विकेट तक पहुंच जाता हूं और अगर मैं 618 विकेट तक पहुंच गया, तो यह मेरे करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।’

कानपुर टेस्ट में आखिरी करीब 50 गेंदों पर टीम इंडिया को एक विकेट की जरूरत थी, लेकिन रचिन रविंद्र और एजाज पटेल ने मिलकर कीवी टीम के लिए यह मैच ड्रॉ करा लिया।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …