Friday, April 26, 2024 at 10:07 AM

तो कुछ ऐसे दीपिका पादुकोण ने जीती थी डिप्रेशन से जंग, ‘द लिव लव लाफ’ फाउंडेशन की करी थी शुरुआत

दीपिका पादुकोण ने साल 2015 में डिप्रेशन से पीड़ित होने की बात कही थी। अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए वह कई बार भावुक भी हो गई थीं। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी सामने आकर इस बारे में खुलकर बात करने का आग्रह किया था।

 अभिनेत्री ने डिप्रेशन से लड़ने के लिए अपना फाउंडेशन भी शुरू किया जिसे ‘द लिव लव लाफ’ फाउंडेशन कहा जाता है। हाल ही में ड्वेन जॉनसन ने एक इंटरव्यू में डिप्रेशन से पीड़ित होने की बात कही थी।

उन्होंने कहा कि जब वह कॉलेज में थे, तब से ही उन्हें अवसाद का सामना करना पड़ा। अभिनेता ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि मानसिक स्वास्थ्य क्या होता है, मुझे नहीं पता था कि अवसाद क्या है, मुझे बस इतना पता था कि मैं वहां नहीं रहना चाहता था”।

अभिनेता की इस कहानी को साझा किया है जिसे अब दीपिका ने भी दोबारा शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने फाउंडेशन को टैग करते हुए लिखा, “मेंटल हेल्थ मैटर्स’। बता दें कि दीपिका मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में लगातार काम कर रही हैं।

Check Also

रजनीकांत की ‘कुली’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, आईमैक्स प्रारूप में होगी फिल्म की शूटिंग!

रजनीकांत की गिनती तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में होती है। फैंस को उनकी …