Wednesday, September 11, 2024 at 2:26 AM

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने सलमान के साथ फिल्म में काम कर के कही ये बड़ी बात…

लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान की वजह से सुर्खियों मे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही वह एक सेलिब्रिटी किड होने पर प्रिविलेज महसूस करती हैं.

पलक ने हाल ही में “किसी का भाई किसी की जान” से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है। सलमान खान की यह फिल्म इसी हफ्ते (21 अप्रैल) ईद के मौके पर रिलीज हुई है।इस फिल्म से करने वाली थी डेब्यू बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मैं एक पारंपरिक स्टार किड नहीं हूं। न तो मैं वास्तव में एक स्टार किड हूं और न ही मैं एक आम व्यक्ति हूं।

ऐसा नहीं था कि मुझे बहुत सारे ऑफर मिल रहे थे। लेकिन फिर भी मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं।” 22 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि लोग मुझे पहचानते हैं, लेकिन यह मेरी मां की उपलब्धि से संबंधित है।  अरबाज खान द्वारा निर्मित ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन फिल्म नहीं बन पाई।

Check Also

फाल्गुनी शेन पीकॉक के स्टोर लॉन्च में पहुंची गौरी खान, कहा- हर स्टोर नई प्रेरणा लेकर आता है

फैशन ब्रांड फाल्गुनी शेन पीकॉक ने गुरुवार को नई दिल्ली के द धन मिल में …