Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में शोभिता धुलिपाला को नहीं मिला ज्यादा स्क्रीन स्पेस, एक्ट्रेस ने कही ये बात

शोभिता धुलिपाला इस साल अप्रैल में रिलीज हुई मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में नजर आईं। फिल्म में ऐश्वर्या राय ने लीड रोल अदा किया। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

शोभिता का कहना है कि बेशक इस फिल्म में उनकी ख्वाहिश और अधिक स्क्रीन स्पेस मिलने की थी।  कम स्पेस मिलने के बाद भी वह इसका हिस्सा बनने के लिए आभारी हैं।

पोन्नियिन सेल्वन 2 में काम करते हुए वह काफी सहज रहीं। शोभिता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे अपने करियर में यह बड़ी उपलब्धि मिली, भले ही इतनी बड़ी स्टारकास्ट में छोटा सा हिस्सा ही स्क्रीन पर मिला। मैं विभिन्न प्रकार के वातावरण का हिस्सा रही हूं और मुझे यह सब पसंद है।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि विविधता एक ऐसी चीज है, जो कलाकारों के आगे बढ़ने में और उनकी तरक्की में मददगार होती है। मैं रातों रात स्टार बनने के सपने नहीं देखती। मुझे वह जुड़ाव महसूस नहीं होता। मैं एक सार्थक और लंबा करियर चाहती हूं, जहां मुझे विभिन्न किरदार करने को मिले। मैं हर किरदार को अच्छी तरह से करना चाहती हूं।’

 

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …