Friday, September 20, 2024 at 5:19 AM

Hardik Pandya की फिटनेस को लेकर बोले शोएब अख्तर-“वे पक्षियों की तरह दुबले-पतले हैं…”

2019 वर्ल्ड कप में भारत (India) के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी फिटनेस (Fitness) के कारण चर्चा में हैं. तब से पांड्या के अंतरराष्ट्रीय करियर ग्राफ में बड़ा बदलाव देखा गया. ऑलराउंडर हार्दिक ने इस वर्ष भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.

शोएब अख्तर कहा कि उन्होंने हार्दिक की फिटनेस सम्बन्धी समस्या को लेकर चेतावनी दी थी. अख्तर ने कहा कि दुबले-पतले शरीर ने 28 वर्षीय पांड्या की पीठ की समस्याओं को बढ़ाया है. शोएब अख्तर ने कहा मैंने दुबई में बुमराह और यहां तक कि हार्दिक पांड्या से भी कहा था. वे पक्षियों की तरह दुबले-पतले हैं. उनकी पीठ की मांसपेशियां नहीं थीं.

उन्होंने कहा मैंने हार्दिक की पीठ को छुआ, मांसपेशियां तो थीं लेकिन बहुत दुबली थीं. इसलिए मैंने उन्हें चेतावनी दी कि वह चोटिल हो जाएंगे. लेकिन उन्होंने कहा कि वह बहुत क्रिकेट (Cricket) खेल रहे हैं.

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय हार्दिक को स्ट्रेच किया गया था. तब से उनका करियर पीठ के मुद्दों से काफी प्रभावित हुआ है.

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …