Tuesday, September 17, 2024 at 12:52 AM

रिश्वत लेते नलकूप खंड का वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार, पेंशन-ग्रेच्युटी के नाम पर मांगे थे 10 हजार रुपये

बरेली: बरेली में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को नलकूप खंड द्वितीय के वरिष्ठ सहायक निर्भय हिंद आजाद को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन में फरीदपुर के निवासी राकेश कुमार सिंह ने शिकायत की थी कि उनसे पेंशन और ग्रेच्युटी के नाम पर 10 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।

उनकी शिकायत पर जांच कराई गई। आरोप सही निकले। वरिष्ठ सहायक ने राकेश कुमार को बुलाया था। उन्होंने वहां जाने से पहले एंटी करप्शन को सूचित कर दिया। टीम ने आरोपी बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिय। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में ही रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

Check Also

‘केवल मुरली से काम नहीं चलेगा, धर्म की रक्षा के लिए सुदर्शन भी जरूरी’, योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

अगरतला:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को त्रिपुरा में बड़ा बयान दिया। …