‘बिग बॉस 15’ वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने जमकर सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. सलमान खान ने बिग बॉस के घरवालों से कहा कि यहां कोई ट्रॉफी जीतने लायक नहीं है.

सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल से सवाल किया कि उन्होनें क्या सोचकर सिम्बा नागपाल और नेहा भसिन में नेहा को चुना. सिम्बा उनके दोस्त थे और गेम भी अच्छे से खेल रहे थे. जिस पर शमिता ने बीच में कहा कि उन्होनें यह मेरी वजह से किया.

सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट को झूठा बताया. जिस पर तेजस्वी ने कहा कि यहां कोई भी इतना बड़ा एक्टर नहीं है जो इतनी एक्टिंग कर सके. सलमान नाराज हो गए और कहा कि क्या वो उन्हें बीच में रोक सकते हैं.

सलमान के क्लास लेने के बाद एक्टर रवि दुबे और रवि किशन वेब सीरीज मत्सय कांड का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस के शो में आए. रवि किशन और रवि दुबे ने घर वालों से टास्क कराया.