Saturday, November 23, 2024 at 2:35 PM

पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों ने लगाईं लंबी छलांग, यहाँ जानिए बड़े महानगर का रेट

भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल 50 पैसा और डीजल 55 पैसा महंगा हो गया है. पिछले 7 दिन में पेट्रोल 3.91 और डीजल 4.10 रुपये महंगा हुआ है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.44 रुपये और डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

पेट्रोल 99.77 रुपये लीटर था वहीं डीजल 91.34 रुपये लीटर दर्ज किया गया। जबकि प्रीमियम पेट्रोल 103.81, प्रीमियम डीजल 94.59 रुपये दर पर रहा। इस प्रकार पांचवीं बार सप्‍ताह में कीमतों में इजाफा हुआ है।   पेट्रो उत्‍पादों की दरों में इजाफा हुआ था और पेट्रोल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 98.68 रुपये और डीजल की कीमतें 18 पैसे बढ़कर 90.23 रुपये हो गई थीं।

वाराणसी में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में शनिवार को चौथी बार वृद्धि हुई थी। वहीं अन्‍य प्रकार की दरों में पेट्रोल 79 पैसे और डीज़ल के दाम में 77 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि। पेट्रोल 99.28 रुपये, डीज़ल 90.81 रुपये प्रति लीटर पहुंचा। स्पीड पेट्रोल 100.80 रुपये प्रति लीटर हो गया। शुक्रवार को 1.41 पैसे पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 98.51 रुपये हो गया है। जबकि डीजल की कीमत 1.41 रुपये बढ़कर 90.05 रुपये हो चुका है।

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rate in Himachal) में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …