Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाके उडाए फैंस के होश

कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर तहलका मचा दिया है। केकेआर को जीत के लिए आखिरी पांच गेंदों पर 28 रन की दरकार थी.
 यह बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि रिंकू ने जिस गेंदबाज को पांच छक्के लगाए, वह उनके अच्छे दोस्त हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं यश दयाल। दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों रणजी में उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा हैं। दो दिन पहले ही यश और रिंकू की इंस्टाग्राम चैट पर बातचीत हुई थी।
आरसीबी के खिलाफ कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रिंकू ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 103 रन की साझेदारी निभाई थी।
रिंकू ने 33 गेंदों में दो चौके तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाए थे और कोलकाता को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी। आरसीबी के खिलाफ बैंगलोर ने 81 रन से जीत हासिल की थी

इसके कैप्शन में रिंकू ने लिखा था- यादगार जीत! हमारे सभी फैंस को भारी संख्या में आने और हमारा साथ देने के लिए विशेष शुक्रिया। इस पर यश दयाल ने कमेंट करते हुए लिखा था- बड़ा खिलाड़ी भाई। साथ ही दिल आर आग का इमोजी भी लगाया था।

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …