Friday, May 17, 2024 at 12:07 PM

Redmi Note 12 सीरीज जल्द मार्किट में देगा दस्तक, फोन में होगा 200MP का कैमरा

Redmi कथित तौर पर आगामी नोट 12 सीरीज पर काम कर रहा है, जिसमें शुरू में तीन स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं- Redmi Note 12 Pro+, Redmi Note 12 Pro, और Redmi Note 12. Redmi Note 12 सीरीज को चीन में लॉन्च से ठीक पहले Redmi Note 12 को BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. डिवाइस IMEI डेटा बेस में 22101316G मॉडल के साथ नजर आया है.

विभिन्न लीक और अफवाहों से आगामी हैं.डसेट के बारे में कुछ विवरण सामने आ चुके हैं. अब लॉन्च से कुछ महीने पहले, तीन कथित Note 12 सीरीज स्मार्टफोन्स को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है और उनमें से कम से कम एक 210W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.कंपनी इन स्मार्टफोन्स को कब तक भारत में लॉन्च करेगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है.सीरीज के प्लस वेरिएंट यानी Redmi Note 12 Pro Plus में 200MP का Samsung ISOCELL HPX सेंसर मिलेगा. ये सीरीज जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगी. इसे BIS डेटाबेस में स्पॉट किया गया है.तीन कथित Redmi Note 12 सीरीज स्मार्टफोन को चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर- 22101316UC, 22101316UCP, और 22101316C (के माध्यम से) के साथ देखा गया है.

कहा जाता है कि ये मॉडल नंबर कथित Redmi Note 12 Pro+, Redmi Note 12 Pro, और वेनिला Redmi Note 12 से संबंधित हैं.Xiaomi ने आधिकारिक रूप से ये जानकारी दी है. Redmi Note 12 Pro+ में यूजर्स को 200MP का लेंस मिलेगा. कंपनी ने इस हैंडसेट का टीजर भी जारी किया है, जिसके मुताबिक इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

Check Also

देश में दोपहिया वाहनों पर सर्वाधिक जीएसटी, बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज बोले- ज्यादा नियमन से बढ़ रही कीमत

बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज का कहना है कि भारत में दोपहिया वाहनों पर …