Friday, November 22, 2024 at 11:14 PM

आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी को अपनी टीम में शामिल किया

महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के उद्घाटन संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी को अपनी टीम में शामिल किया।

एलिस पेरी ने आरसीबी टीम का हिस्सा बनने पर उत्सुक्ता जाहिर की है और उनका कहना है कि आरसीबी टीम के लिए उनके मन में हमेशा से एक सॉफ्ट कॉर्नर था और अब वह उसी टीम का हिस्सा है।

आरसीबी ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें एलिस कह रही हैं, “मुझे आरसीबी टीम की ओर से खेलने का मौका देने के लिए सभी का धन्यावाद। मैं डब्लूपीएल के लिए काफी उत्साहित हूं और महिला क्रिकेट को इस लीग से काफी फायदा होगा।”

उन्होंने कहा, “दिलचस्प बात ये भी है कि जब आरसीबी की पुरुष टीम ने आईपीएल में सालों पहले अपना सबसे पहला मुकाबला खेला था तब मैं वहां मौजूद थी। मेरे मन में तभी से ही आरसीबी के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर रहा है और अब मैं उसी टीम का हिस्सा बन गई हूं।”

आरसीबी ने डब्लूपीएल ऑक्शन में सबसे महंगी बोली लगाकर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भी अपनी टीम में शामिल किया हैं। आरसीबी ने मंधाना पर 3 करोड़ 40 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …