Friday, September 20, 2024 at 5:17 AM

आईपीएल 2022: रिटेंशन को लेकर रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर CSK से किया ये बड़ा सवाल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजियों को 30 नवंबर तक उन खिलाड़ियों के नाम तय करने को कहा है, जिन्हें उन्होंने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले रिटेन किया है।

इसे लेकर फ्रेंचाइजियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।  फैन्स सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी के साथ रिटेन खिलाड़ियों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।  चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रविंद्र जडेजा के बीच सोशल मीडिया पर सवाल जवाब देखने को मिला।

सीएसके ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया और फैन्स को मौका दिया है  इसी क्रम में जडेजा ने भी तीन चार बार की चैंपियन से एक सवाल पूछा है। चेन्नई सुपर किंग्स और जडेजा के बीच इस सवाल-जवाब को खूब पसंद किया जा रहा है।

जडेजा ने सीएसके के ट्विटर पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘क्या मुझे बताना चाहिए?’ उनके इस ट्वीट पर सीएसके ने जवाब देते हुए लिखा, ‘अभी नहीं..’।

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अगले तीन सीजन के लिए रिटेन करने का प्लान है। सीएसके धोनी के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन करेगी।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …