Saturday, April 27, 2024 at 7:50 AM

रवि शास्त्री ने किया आलोचकों का मुंह बंद, बताया टीम इंडिया का ये खास प्लान

भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि अगर भारत इस साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और विश्व कप जीतने में सफल रहा तो आलोचकों का मुंह बंद हो जाएगा। शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा और भारतीय टीम को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई बड़ी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। 2014 में टीम इंडिया टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन श्रीलंका ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।  2019 में वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।

रवि शास्त्री ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा “यह टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप दोनों जीत सकती है। और अगर ऐसा हुआ तो फिर बोलती बंद।” तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हैं, जबकि श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं। ऋषभ पंत भी सड़क हादसे का शिकार होने के बाद लंब समय के लिए मैदान से दूर हो गए हैं। शक्तिराज सिंह

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …