Saturday, November 23, 2024 at 4:43 AM

रवि शास्त्री ने कीगन पीटरसन की तारीफ में कह दी ऐसी बात जिसे सुनकर टीम इंडिया के खिलाडियों को आई शर्म

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कीगन पीटरसन की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज उन्हें गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है।

पीटरसन ने भारत पर टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीसरे टेस्ट में दो अर्धशतक जमाए और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर आफ द सीरीज भी रहे।

शास्त्री ने ट्वीट किया कि कीगन पीटरसन। एक दिन दुनिया का महान खिलाड़ी बनेगा। मेरे बचपन के हीरो गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है। अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में रहे विश्वनाथ ने भारत के लिए 91 टेस्ट और 25 वनडे खेले।

उन्होंने तीनों टेस्ट मैच में अहम पारियां खेली। वह इस टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। पीटरसन ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 272 रन बनाए।

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …