Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

पद्मश्री सम्मान मिलते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आई रवीना टंडन, कहा-“मैंने उन मुद्दों पर फिल्में करने की कोशिश….”

90 के दशक में बेहतरीन फिल्मों से लोगों के दिलों पर छा जाने वालीं एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट बटोरती हैं। एक्ट्रेस को बीते दिनों पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया।

 रवीना के फैंस उनकी इस अचीवमेंट से बेहद खुश हुए तो वहीं, ट्रोल्स ने उन्हें इसके लिए आड़े हाथों ले लिया। रवीना को पद्मश्री मिलने पर कई सवाल खड़े किए गए जिस पर अब खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी है।

वीना टंडन ने ट्रोल्स को सबक सिखाते हुए कहा है, ‘मैं उन्हें कोई महत्व नहीं देना चाहती क्योंकि उनका अपना एजेंडा है। मैंने जो काम किया है उसे नहीं देखा है, इन लोगों का कमेंट मेरे काम के योगदान को कम नहीं करेगा। ट्रोल्स को सिर्फ ग्लैमर दिखता है, वे हमारी कड़ी मेहनत और लंबे समय तक किए गए काम को नहीं देखते हैं। ‘

रवीना टंडन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘मैंने उन मुद्दों पर फिल्में करने की कोशिश की जिन्हें मैं दृढ़ता से महसूस करती थी। निर्भया मामले ने मुझे इतना झकझोर दिया था।

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …