Tuesday, January 14, 2025 at 9:26 AM

ब्लैक वारंट की हुई स्क्रीनिंग, चचेरे भाई जहान को सपोर्ट करने पहुंचे रणबीर कपूर

दिवंगत दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के पोते जहान कपूर ने थ्रिलर सीरीज ब्लैक वारंट से अपना फिल्मी करियर शुरू किया है। जहान अभिनीत थ्रिलर सीरीज ब्लैक वारंट के निर्माताओं ने गुरुवार रात मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। स्क्रीनिंग में जहान के चचेरे भाई और अभिनेता रणबीर कपूर भी शामिल हुए, जो अपने छोटे भाई का समर्थन करने आए।

ब्लैक वारंट की स्क्रीनिंग पर पहुंचे रणबीर कपूर
ब्लैक वारंट की स्क्रीनिंग की स्क्रीनिंग में रॉकस्टार अभिनेता रणबीर कपूर और जहान की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिस पर प्रशंसक लगातार अपने कमेंट शेयर कर रहे हैं।

वीडियो में दिखी जहान-रणबीर की बॉन्डिंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर कपूर और जहान कपूर को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में आगे जहान के बाहर निकलने से पहले चचेरे भाई-बहन एक छोटी सी बातचीत करते हैं। इसके बाद, एनिमल अभिनेता रणबीर ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए।

रणबीर-जाहन का लुक
रणबीर कैजुअल लेकिन स्टाइलिश डेनिम-ऑन-डेनिम आउटफिट में शानदार दिखे। उन्होंने क्लासिक व्हाइट टी-शर्ट को डेनिम जैकेट और मैचिंग कार्गो के साथ पहना। दूसरी ओर, जहान ने डार्क ब्लू जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्राउन जैकेट पहनी। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक फॉर्मल शूज के साथ पूरा किया।

Check Also

बेसिल जोसेफ की सुपरहीरो फिल्म में नजर आएंगे रणवीर सिंह, साथ दिखेंगी यह अभिनेत्री? जानिए डिटेल

रणवीर सिंह इन दिनों धुरंधर की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म के …