सलमान खान को बॉलीवुड का मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहा जाता है। अभिनेता के फैंस बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं कि वे शादी रचाएं। हालांकि, सलमान खान हमेशा इस सवाल पर चुप्पी साध लेते हैं। फैंस ही नहीं, इंडस्ट्री में सलमान के तमाम शुभचिंतक भी सलमान खान की शादी कराने के लिए बेसब्र हैं। ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने तो दावा किया है कि सलमान खान के लिए उन्होंने दुल्हन ढूंढ ली है।

बोलीं- ‘मैंने भाभी चुन ली हैं’
राखी सावंत का कहना है कि उन्होंने भाभी ढूंढ ली है। उन्होंने सलमान खान को पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर से शादी करने का सुझाव दिया है। मुर्टाजा अली शाह के इंस्टाग्राम अकाउंट (@murtazaviews) से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें राखी कह रही हैं, ‘सलमान भाई, मैंने तो भाभी चुन ली है। सलमान मेरे भाई। और मेरी भाभी पाकिस्तान से’। आगे कह रही हैं, ‘मैं चाहती हूं कि हानिया आएं और बॉलीवुड में सलमान खान के साथ काम करें’।

लव स्टोरी फिल्म में दोनों को साथ देखना चाहती हैं राखी
राखी सावंत आगे कह रही हैं, ‘हानिया मेरी स्वीटहार्ट बहन है। मैंने इंटरव्यू में कहा है कि हानिया बॉलीवुड में आएं और सलमान खान के साथ काम करें। अब वो दिन दूर नहीं हानिया जब तुम सलमान के साथ हीरोइन बनकर आओगी। मैं सलमान भाई से तुम्हारे बारे में बात करूंगी। मैं चाहती हूं कि हानिया फिल्म में लीड रोल करें। ‘बजरंगी भाईजान’ जो हिंदुस्तान और पाकिस्तान पर थी, वह अब खूबसूरत लव स्टोरी बने। सलमान खान मेरे और भाभी पाकिस्तान से हानिया’। फिर हंसते हुए राखी ने कहा, ‘मेरा मतलब है कि फिल्मों में भाभी…हालांकि, अगर रियल में भी करें तो कई प्रॉब्लम नहीं’।