Friday, November 22, 2024 at 11:28 PM

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार कर दिखाया ये कारनामा

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार वो कर दिखाया, जो उनसे पहले सिर्फ 2008 में शेन वॉर्न ने किया था. पूरे 15 साल के लंबे इंतजार के बाद राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में हरा दिया.
 इस शानदार जीत की खुशी अपने आप में काफी थी लेकिन राजस्थान ने पॉइंट्स टेबल पर भी अपना जलवा दिखा दिया. चेन्नई में बुधवार की शाम CSK, एमएस धोनी और उसके फैंस के लिए एंटी क्लाइमेक्स जैसी रही. चेन्नई के कप्तान के रूप में धोनी का ये 200वां मैच था.

जहां पिछले 20 से ज्यादा मैचों में उसे मुंबई इंडियंस के अलावा कोई और नहीं हरा सका था. फिर आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी के पास छक्का मारकर मैच जीतने का मौका आया.

15 साल बाद चेन्नई में राजस्थान की जीत राजस्थान बनी नंबर – 1 15 साल बाद चेपॉक पर चेन्नई के खिलाफ 3 रनों से मिली इस जीत ने राजस्थान रॉयल्स को पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद राजस्थान सिर्फ दूसरी टीम है.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …