Sunday, September 24, 2023 at 12:40 PM

प्रियंका चोपड़ा का खुलासा-“मैं अपने पति पर निर्भर थी, जब मैं सिटाडेल वेब सीरीज…”

ग्लोबल आइकन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा के करियर के सितारे इन दिनों बुलंदियों के शिखर पर हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही प्रियंका की हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं।

 प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ और वर्क लाइफ को बैलेंस करने के अपने कुछ अनुभवों का खुलासा करते हुए बताया कि जब से उनकी बेटी मालती चोपड़ा-जोनस का जन्म हुआ है, तब से उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं।

प्रियंका ने कहा, ‘अपने साथी और अपने परिवार के साथ संतुलन की भावना का होना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि बाकी की बुरी भावनाओं को दूर किया जा सके। मैं अपने पति पर निर्भर थी, और जब मैं सिटाडेल वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थी तो निक मेरे पास आए थे, लेकिन काम-जीवन संतुलन सच में बहुत महत्वपूर्ण है।’

उन्होंने कहा, ‘यह मेरा करियर है और यही मैं जीने के लिए करती हूं, लेकिन जो महत्वपूर्ण है उसे प्राथमिकता देने के लिए समय निकालने में खुद का तैयार होना भी काफी महत्वपूर्ण है।” प्रियंका ने पहले यह भी कहा था कि वह एक बड़ी हसलर हुआ करती थी, जो हर समय काम करती थी और मुश्किल से अपने लिए समय निकाल पाती थी।’

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …