अभिनेता प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन प्रिया बनर्जी से शादी रचाई। उन्होंने शादी के लिए अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल का आशियाना चुना। प्रतीक ने कहा कि उन्होंने अपनी मां के घर में इसलिए शादी रचाई, क्योंकि यह उनकी आत्मा का सम्मान करने का सबसे शानदार तरीका था। इस शादी में प्रतीक के पिता राज बब्बर शामिल नहीं हुए। दरअसल, प्रतीक ने बब्बर परिवार के किसी भी सदस्य को न्योता नहीं दिया। इस पर उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने भद्दी टिप्पणी की है। साथ ही दावा किया है कि कोई प्रतीक को भड़का रहा है और परिवार से दूर करने की कोशिश कर रहा है।

प्रतीक की दूसरी शादी पर अभद्र टिप्पणी
प्रतीक बब्बर के पिता राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से दूसरी शादी की। उनकी पहली शादी नादिरा बब्बर से हुई, जिनके साथ उनके दो बच्चे- बेटी जूही बब्बर और बेटा आर्य बब्बर हैं। स्मिता पाटिल से शादी के बाद प्रतीक बब्बर का जन्म हुआ, लेकिन प्रसव संबंधी दिक्कतों के चलते प्रतीक के जन्म के कुछ दिनों बाद ही स्मिता पाटिल दुनिया छोड़ गईं। बता दें कि प्रतीक बब्बर की प्रिया से दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन 2023 में तलाक हो गया। प्रतीक की दूसरी शादी पर सौतेले भाई आर्य ने भद्दी टिप्पणी की।

कहा- ‘मेरे कुत्ते की भी दो-दो गर्लफ्रेंड हैं’
आर्य बब्बर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि ‘बब्बर तो शादी करते रहते हैं’? इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी…? पर बाप को शादी में नहीं बुलाया प्रतीक बब्बर ने, जानिए क्यों?’ प्रतीक ने पूरा वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है। इसका कुछ हिस्सा जो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, उसमें कह रहे हैं, ‘पापा ने दो-दो शादी कीं। दीदी ने दो-दो शादी कीं, और अब मेरा भाई दो-दो शादी कर रहा है। यहां तक कि मेरा जो डॉगी है, हैप्पी उसकी भी दो-दो गर्लफ्रेंड्स हैं। अब मैं भी करूं तब। पर मैं फंसता हूं। क्या है न दूसरी शादी करने में दिक्कत नहीं है। करो यार। लेकिन मैं तलाक की कॉम्प्लीकेशन्स से गुजरने के लिए बहुत आलसी हूं’।