Friday, January 24, 2025 at 6:30 PM

पुलिस ने सैफ अली खान का बयान किया दर्ज, अभिनेता ने सुनाई आपबीती

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। गुरुवार की शाम पुलिस ने अभिनेता का बयान दर्ज किया। इससे पहले उनकी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान का बयान दर्ज किया गया था। अभिनेता ने पुलिस से साझा किया कि पूरी घटना कब और कैसे हुई।

सैफ ने बयान में क्या कहा?
गुरुवार की शाम अभिनेता ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ ने घटना को याद करते हुए बताया कि वह और उनकी अभिनेत्री पत्नी करीना कपूर खान सतगुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपने छोटे बेटे जहांगीर के आया की चीख सुनी। उनकी चीख सुनकर जागने पर सैप और करीना अपने बेटे के कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने कथित हमलावर को देखा। अभिनेता ने पुलिस को बताया कि आया एलियामा फिलिप्स डरी हुई थी और चिल्ला रही थीं, जबकि जेह रो रहा था।

घायल होने के बाद भी हमलावर को कमरे में किया बंद
रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब सैफ ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने अभिनेता की पीठ, गर्दन और हाथों पर कई बार चाकू से वार किया। उन्होंने कहा कि घायल होने के बावजूद, अभिनेता ने हमलावर को कमरे के अंदर धकेल दिया, जबकि आया फिलिप्स जेह के साथ भाग गईं और उसे कमरे में बंद कर दिया। जब हमलावर 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में चोरी करने के लिए घुसा था तब सैफ अली खान और उनके परिवार के सदस्य पत्नी करीना कपूर और उनके दो बेटे जेह और तैमूर घर में ही थे। आया के मुताबिक हमलावर ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी।

हमले के डेढ़ घंटे बाद अस्पताल पहुंचे थे सैफ
दूसरी ओर इस मामले में सैफ की मेडिकल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिनेता पर हमला सुबह दो बजकर 30 मिनट पर हुआ था और अभिनेता अस्पताल सुबह 4:11 बजे पहुंचे थे यानी हमले के एक घंटे 41 मिनट बाद। जबकि उनके घर से अस्पताल की दूरी दस से 15 मिनट ही है।

Check Also

महेश बाबू ने पत्नी नम्रता शिरोडकर को खास अंदाज में किया बर्थ डे विश, लिखा प्यारा नोट

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर टॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। आज पूर्व …