Thursday, May 2, 2024 at 11:52 PM

डेफ ओलिंपिक में गोरखपुर का मान बढाने वाली गोल्डन गर्ल आदित्या से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

ब्राजील डेफ ओलिंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा के टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली गोरखपुर की बेटी आदित्या यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेगी।दो और बेटियों रिया त्रिपाठी और समीक्षा सिंह का चयन वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

प्रधानमंत्री 21 मई को डेफलंपिक दल के सभी सदस्यों की मेजबानी अपने आवास पर करेंगे। इसके लिए सभी लोग 20 मई को ही नई दिल्ली पहुंच जाएंगे।आदित्या कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 20 मई को ही दिल्ली पहुंच जाएंगी।

आदित्या के पिता और कोच दिग्विजयनाथ यादव ने बताया कि फोन पर सूचना मिलने के बाद से पूरा परिवार उत्साहित है। दिल्ली पहुंचने के बादसाई के अधिकारियों के दिशा निर्देश में अशोका होटल में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 मई को ही डेफ ओलिंपिक में आठ स्वर्ण समेत 16 पदक जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए भारतीय दल को मेजबानी के लिए आमंत्रित किया था।

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …