Saturday, April 20, 2024 at 10:45 AM

हनुमान जयंती पर इस राशि के जातकों को मिलेगी खुशखबरी, देखें अपना राशिफल

नुमान जयंती का पर्व 6 अप्रैल को देशभर में किया जाएगा। चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा और उपाय करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और आरोग्य जीवन का वरदान देते हैं।

कुछ लोग गुड़ और चना भी अर्पित करते हैं। कहते हैं कि हनुमान जी की पूजा से विभिन्न ग्रहों की शांति भी होती है। खासकर मंगल ग्रह से पीड़ित लोगों को भी हनुमान मंदिर हर मंगलवार जाना चाहिए। वहीं शनिदेव और राहु की शांति के लिए भी हनुमान जी की पूजा विशेष फलदायी है।

इस समय मकर, कुंभ, मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती और वृश्चिक, तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति के लिए हनुमान जयंती के दिन दक्षिणामुखी हनुमान जी के दर्शन करें।

हनुमान जी की पूजा से शनिदोषों, शनि महादशा, शनिसाढ़ेसाती और ढैया में राहत मिलती है। पांच बत्तियों वाले दिए में चमेली का तेल डालकर हनुमान जी की मूर्ति के सामने जलाने से भी और तिल के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करने से लाभ मिलता है।

Check Also

आज का राशिफल: 13 अप्रैल 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको अपने आसपास रह …