Tuesday, March 28, 2023 at 11:37 PM

फिल्म “पति पत्नी और वो” का हुआ जबरदस्त कलेक्शन, कमाई पहुंची इतने करोड़ के पार

कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी  वो दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट कर रही है. फिल्म ने 2 दिन के अंदर धमाकेदार कमाई की  अब तीसरे दिन भी कार्तिक की फिल्म ने जमकर पैसे कमाए हैं. फिल्म पति पत्नी  वो टोटल 34 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं साथ में रिलीज हुई पानीपत फुस्स होती नजर आ रही है

 

कार्तिक की फिल्म में अपारशक्ति खुराना, अनन्या पांडे  भूमि पेडनेकर भी हैं. इन चारों कलाकारों की अदाकारी फिल्म में धांसू है. तो वहीं अपारशक्ति की तो खूब तारीफें हो रही हैं. कार्तिक को फिल्म की जान बताया जा रहा है. धरती की एक्टिंग के क्या ही कहने. वहीं अनन्या भी फिल्म में पूरा ग्लैमर छलका रही हैं. फिल्म पति पत्नी  वो ने तीसरे दिन कमाए 13.5 करोड़ रुपए. दूसरे दिन फिल्म ने कलेक्ट किए थे 11.50 करोड़ रुपए. वहीं ओपनिंग डे पर फिल्म ने लपेटे थे-8.75 करोड़ रुपए.

Check Also

गौरी खान ने कई दिनों बाद शेयर की फैमिली के साथ ये क्यूट तस्वीर, दिए आइडियल फैमिली गोल

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *