Tuesday, December 12, 2023 at 12:12 AM

PAKvNZ: बाबर के अर्धशतक से पाकिस्तान को मिली राहत

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल होने तक न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। जीत रावल 26 *और केन विलियमसन 27* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

बता दें कि मेहमान टीम न्यूजीलैंड पाकिस्तान से अब भी 18 रन पीछे है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 153 रन पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 227 पर ऑलआउट हुई। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 74 रन की बढ़त मिली।

पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 59 रनों के साथ की थी। उसे दिन का पहला झटका 93 के कुल स्कोर पर हारिस सोहेल (38) के रूप में लगा। इसी स्कोर पर अजहर अली (22) भी पवेलियन लौट गए। यहां से बाबर आजम (62) और असद शफीक (43) ने टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। शफीक को 174 के कुल स्कोर पर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया।

इसके अलावा कप्तान सरफराज अहमद (2), बिलाल आसिफ (11), यासिर शाह (9), हसन अली (4) रन ही बना सके। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम 109 गेंदों में पांच चौके की मदद से 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर को बोल्ट ने आउट कर पाकिस्तान की पारी का अंत किया। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने चार विकेट अपने नाम किए। कोलिन डी ग्रांडहोम और एजाज पटेल को दो-दो सफलताएं मिली।

Check Also

वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के लिए होगा काफी जरुरी, पुराने दर्द को खत्म करने का आया समय

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम …