Saturday, May 18, 2024 at 2:05 PM

एशिया कप 2023 की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हाइब्रिड मॉडल को किया स्वीकार

साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप 2023 को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दरअसल इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी और भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मना कर दिया था।

उसके बाद पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पेश किया था उस पर भी लंबा विवाद जारी था। पर अब इस पर विराम लग गया है।  एशिया कप 2023 के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है। इसके अनुसार पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के मुकाबले होंगे।

पाकिस्तान की तरफ से हाइब्रिड मॉडल पेश किए जाने के बाद नजम सेठी ने पेशकश की थी कि शुरुआती चार गैर-भारतीय मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित करवा दिए जाएं।

इन चार मुकाबलों के अलावा एशिया कप का आयोजन श्रीलंका के गॉल और पल्लेकेले में करने पर फैसला किया गया है। लंबे समय से जारी इस विवाद के बाद अब तस्वीर साफ होती दिख रही है।  इसी के बाद शुरू हुए वर्ल्ड कप 2023 के विवाद पर भी अब विराम लगता दिख रहा है।

Check Also

केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हराया, रसेल ने झटके तीन विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। दोनों टीमों के …