Friday, September 20, 2024 at 8:04 AM

टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन सेंचुरियन के मैदान में भारी बारिश, खराब मौसम की वजह से नहीं शुरू हो पाया मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बनाए थे।
मैच के दूसरे दिन सेंचुरियन में भारी बारिश दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले सेंचुरियन के मैदान में भारी बारिश हो रही है। मैदान के ऊपर बादल छाए हुए हैं और पूरे दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
आज सेंचुरियन के आसमान पर दूसरे दिन भी बादल छाए रहेंगे। मैच के दूसरे दिन बारिश की संभावना सबसे ज्यादा है। हालांकि इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम बहुत बेहतरीन है और बारिश रुकने के बाद खेल शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

 टेस्ट में 11वीं बार शून्य पर आउट हुए पुजारा मयंक 60 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई।
विराट 94 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए।

पूरे दिन खराब रहेगा मौसम नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …