Tuesday, April 23, 2024 at 2:40 PM

अब बैंगलोर में इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिकों को मिलेगी चार्जिंग की आसान सुविधा

थर एनर्जी (Ather Energy) के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने घोषणा की है कि उनके पास अब बैंगलोर में 100 फास्ट चार्जर हैं। एथर के चार्जिंग नेटवर्क को एथर ग्रिड कहा जाता है।

वर्तमान में यह सेगमेंट में बेस्ट में से एक है। तरुण के अनुसार, अब तक पूरे बैंगलोर में एथर ग्रिड ने 2,50,000 घंटे से अधिक की फास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ब्रांड ने कुछ शहरों में अपने ओपन हाउस इवेंट्स को भी फिर से शुरू कर दिया है।  450X की कीमत 98,183 रुपये है, जबकि प्रो पैक की कीमत 1,28,443 रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं, जिनमें राज्य सब्सिडी और होम चार्जर शामिल हैं।

450X को 80 फीसदी तक चार्ज होने में 12 घंटे 15 मिनट और 100 फीसदी तक चार्ज होने में 15 घंटे 20 मिनट लगते हैं। 450X प्रो पैक 4 घंटे 30 मिनट में 80 फीसदी और 5 घंटे 40 मिनट में 100 फीसद चार्ज हो सकती है।

Check Also

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख …